चाऊमिन पार्टी के लिए चोरी करता था बच्चों का यह गैंग, करतूत जान हो जाएंगे हैरान
- In बिहार 28 Jan 2019 4:19 PM IST
इसे परवरिश में खोट कहें या कुछ और, ये अच्छे घरों के बिगड़े बच्चों का मामला है। साइकिल चोरी कर पनीर चिली व चाऊमिन खाना इनका शौक है। बिहार के भागलपुर में जब इस नाबालिग गिरोह का उद्भेदन हुआ तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
चौथी-पांचवीं के छात्रों का गिरोह
भागलपुर में अपने शौक को पूरे करने के लिये साइकिल व अन्य छोटी चोरियां करने वाले एक नाबालिग गिरोह का उद्भेदन हुआ है। इसके सदस्य एक स्थानीय निजी स्कूल के चौथी और पांचवी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र बताए जा रहे हैं।
चोरियां कर करते थे मजे, देते थे पार्टी
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें घरवाले उनकी जरूरत के अनुसार पॉकेट मनी नहीं देते थे, जिस कारण चोरियां कर पैसों का इंतजाम करते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें पनीर चिली और चाऊमीन बहुत पसंद है। इसके लिए वे चाेरियां कर सामन बेच पैसे इकट्ठा कर पार्टी का इंजताम करते थे।
ऐसे खुला गिरोह का राज
भागलपुर के इशाकचक थाना प्रभारी राम एकबाल प्रसाद यादव के अनुसार बीते दिन कचहरी चौक के पास एक मॉल में 10 वर्षीय बच्चे को साइकिल चुराते हुए पकड़ा गया। बच्चा एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र निकला। उसके बताने पर पुलिस ने अन्य दो छात्रों को भी पकड़ा। उनके घरों से चोरी की सात साइकिलें भी मिलीं।
दोस्तों के घर रखते थे साइकिलें
तीनों छात्र चोरी की साइकिलें दोस्तों के घर में रखते थे। उनके दोस्त परिवार वालों को दोस्त की साइकिल होने की बात कहते थे। इसके बाद खरीदार की खोज करते थे तथा साइकिलों को काफी कम दाम में बेच देते थे। फिर, मिले पैसों से पनीर चिली और चाऊमीन का मजा उड़ाते थे।
पुलिस ने बांड भराकर छोड़ा
पकड़े गये तीनों छात्र अच्छे परिवारों से हैं। कोई मुकदमा दर्ज नहीं होने के कारण उनके परिजनों को थाना बुलाकर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।