स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फर पहुंच गए: चमकी बुखार
- In बिहार 16 Jun 2019 11:26 AM IST
बिहार में चमकी बुखार से लगातार...Editor
बिहार में चमकी बुखार से लगातार मौत हो रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार लगातार चमकी बुखार पर काबू करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह इसमें विफल नजर आ रही है. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.
हर्षवर्धन यहां गर्मी और चमकी बुखार से मरने वालों का हालचाल लेंगे. पटना से वह मुजफ्फरपुर जाएंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. पटना पहुंचने के बाद गर्मी से मरने वालों पर बोलते हुए हर्षवर्धन ने कहा था कि यह बेहद दुखद है कि लोग गर्मी से मर रहे हैं. मेरी लोगों को सलाह है कि जबतक तापमान सामान्य नहीं होता घर से बाहर न निकलें. तेज गर्मी दिमाग पर असर डालती है. वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में डॉ. हर्षवर्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया.