Home > प्रदेश > बिहार > मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: 29 बच्चियों से रेप मामले में होगी सीबीआई जांच, नीतीश ने दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: 29 बच्चियों से रेप मामले में होगी सीबीआई जांच, नीतीश ने दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: 29 बच्चियों से रेप मामले में होगी सीबीआई जांच, नीतीश ने दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में...Editor

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव और डीजीपी को सीबीआई जांच सौंपने का आदेश दिया है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 29 बच्चियों से रेप हुआ था।

बता दें कि बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में डीजीपी एसके द्विवेदी ने बुधवार को कहा था कि मुजफ्फरपुर ही नहीं अन्य जगहों के मामलों में भी पुलिस मुख्यालय की पहल पर सीआईडी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि छपरा से भी यौन शोषण के मामले में तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले मंगलवार को विधानमंडल में इस मामले पर विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के डीजीपी, समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव समेत कई अधिकारियों को तलब किया और उनसे लंबी मंत्रणा की थी। इससे पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए द्विवेदी ने कहा था कि बालिका गृह में यौन शोषण मामले को लेकर सरकार काफी गंभीर है। भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बालिका गृहों में सुधार लाने के मकसद से ही सोशल ऑडिट कराया गया था। 44 लड़कियों में से 42 का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिनमें 29 लड़कियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा था कि जो मुख्य अभियुक्त है बृजेश ठाकुर, उसका सुशील मोदी जी के साथ उठना-बैठना रहा है। सुशील मोदी उसको संरक्षण दे रहे हैं। बृजेश ठाकुर के अलावा कई और नेता इसमें शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा था कि इस संवेदनशील मामले की जांच अदालत की निगरानी में हो।

Tags:    
Share it
Top