Home > प्रदेश > बिहार > जब जज ने दी 5 साल की सजा, लालू ने कहा था- मुझे शक था...

जब जज ने दी 5 साल की सजा, लालू ने कहा था- मुझे शक था...

जब जज ने दी 5 साल की सजा, लालू ने कहा था- मुझे शक था...

चारा घोटाला से जुड़े एक मामले...Editor

चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया . लेकिन चारा घोटाले से जुड़े ही एक अन्य मामले में लालू को पहले सजा सुनाई जा चुकी है. साल 2013 में रांची की एक अदालत ने लालू को 5 साल जेल की सजा दी थी. लालू पर 25 लाख का जुर्माना भी लगा था. तब लालू ने शक की बात कही थी. आइए जानते हैं 2013 वाले मामले से जुड़ी कुछ बातें....

2013 में सजा सुनाए जाने के बाद लालू ने कहा था - "मुझे शक था कि मुझे यही सजा मिलेगी."
2013 में कोर्ट ने लालू के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को भी 4 साल की सजा सुनाई थी.
आपको बता दें कि लालू के साथ चारा घोटाला का मामला 1997 से ही चल रहा है. तब उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
लालू से जुड़े कई मामलों की सुनवाई आज भी रांची की अदालतों में चल रही है. इसके लिए लालू को बार-बार रांची जाना पड़ता है.
एक बार लालू को इस मामले में सीएम पद गंवाना पड़ा, वहीं दूसरे वक्त में उन्हें संसद की सदस्यता गंवानी पड़ी.
हालांकि, तमाम आरोपों और सजा सुनाए जाने के बावजूद लालू अपने पार्टी प्रमुख के पद पर आज भी बने हुए हैं.
एक वक्त में लालू को भारत के सबसे चर्चित नेताओं में शुमार किया जाता था. हाल में लालू के दिन तब बदले जब आरजेडी जेडीयू से अधिक सीट जीतकर विधानसभी आई और लालू के सहयोग से नीतीश मुख्यमंत्री बनें.
हालांकि, बाद में नीतीश ने कई आरोप लगाते हुए आरजेडी और लालू से दूरी बना ली.
लालू यादव बाकी नेताओं से अलग अंदाज के लिए भी भारतीय राजनीति में जाने गए. संसद में दिए उनके कई भाषण में काफी लोकप्रिय हुए.

Tags:    
Share it
Top