बिहार में फिर बड़ी बस दुर्घटना, दो यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल
- In बिहार 8 May 2018 12:02 PM IST
बिहार के मोतिहारी में हुई बड़ी...Editor
बिहार के मोतिहारी में हुई बड़ी बस दुर्घटना की चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि मंगलवार को फिर एक बड़ा बस हादसा हो गया। पटना से किशनगंज जा रही एक यात्री बस राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर सुपौल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात पटना से किशनगंज के लिए खुली राजरथ बस मंगलवार की सुबह एनएच 57 पर सुपौल स्थित राघोपुर के धर्मपट्टी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 50 सं अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की स्थिति गंभीर है।
दुघर्टना उस समय हुई, जब बस धर्मपट्टी गांव के निकट सामने से टर्न ले रही एक ट्रक के कारण संतुलन खो बैठी। इस कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक चाय-पान की दुकान को तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गई।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लाेगों के अनुसार धर्मपट्टी स्थित एक धर्मकांटा पर हमेशा बड़ी गाड़ियां लगी रहती हैं।इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रशासन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
Tags: #बिहार