Home > प्रदेश > बिहार > बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना

बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना

बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना

राज्य के सभी जिलों में कड़ी...Editor

राज्य के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को त्रिस्तरीय पंचायतों में 57 फीसद वोटिंग के साथ उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 2473 पदों के लिए हुए उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। जिन पदों पर वोटिंग हुई उसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 614, ग्राम कचहरी पंच के 1720, पंचायत समिति सदस्य के 38, मुखिया के 45, और जिला परिषद सदस्य के 10 पद शामिल है।

आयोग का दावा है कि कहीं से किसी तरह की हिंसा, अप्रिय वारदात या अनियमितता की सूचना नहीं मिली। सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 259 पर पंच पद के लिए हुए चुनाव के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान नहीं कराया गया। कुछ सीटों पर लोगों को स्थानीय समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। उपचुनाव के कारण मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई।

Tags:    
Share it
Top