मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : CBI जांच के लिए अधिसूचना जारी, जानें घटना की पूरी जानकारी
- In बिहार 27 July 2018 12:04 PM IST
बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार ने कर दी है. इसके लिए गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. माना जा रहा है कि सीबीआई एक सप्ताह में मामले की जांच शुरू कर देगी. बिहार सरकार में मंत्री मंजु वर्मा के पति का नाम उछलने से सियासत भी तेज हो गई है. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर कार्रवाई कर रही है.
मुजफ्फरपुर घटना की गूंज विधानसभा से लेकर लोकसभा तक सुनाई दी. विपक्ष ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. साथ ही मंत्री से इस्तीफा भी मांगा है. पूरे मामले की जांच जारी है. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर हो रहा है.
जानें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की पूरी कहानी :
>> दिसंबर 2017 में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज (TISS) की टीम ने बालिका गृह की जांच की.
>> जनवरी 2018 में TISS की टीम ने अपनी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को सौंपी.
>> 26 मई 2018 को समाज कल्याण विभाग के निदेशक को मिली रिपोर्ट.
>> 29-30 मई को बालिका गृह की बच्चियों को मधुबनी, पटना और मोकामा के शेल्टर होम भेजा गया.
>> 31 मई को मुजफ्फरपुर स्थित महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
>> दो जून को ब्रजेश ठाकुर समेत आठ को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया.
>> तीन जून को ब्रजेश ठाकुर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
>> तीन जून को ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्र ने बालिका गृह का दौरा किया. हालात को जेल से भी बदतर बताया.
>> चार जून को पीड़ित बच्चियों की मेडिकल जांच करायी गयी. बच्चियों ने कुछ लोगों के नाम भी बताए.
>> पांच जून को बाल कल्याण समिति का सदस्य विकास कुमार गिरफ्तार.
>> सात जून को बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई खारिज हुई.
>> नौ जून को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बालिका गृह का दौरा किया.
>> 14 जून को ब्रजेश ठाकुर समेत सभी आरोपियों की जमानत अर्जी पॉस्को कोर्ट ने खारिज की.
>> 20 जून को ब्रजेश ठाकुर समेत छह आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल.
>> 21 जून को कोर्ट ने रिमांड पर देने से किया इनकार. कहा- देर से दाखिल की गई अर्जी.
>> 25 जून को 22 बच्चियों ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान. कई ने नशे में दुष्कर्म की बात बतायी.
>> 27 जून को बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि कुमार रोशन गिरफ्तार.
>> 29 जून को पुलिस ने रवि कुमार रोशन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की.
>> तीन जुलाई को मामले की सीबीआई जांच के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर.
>> पांच जुलाई को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा के खिलाफ वारंट जारी.
>> 19 जुलाई को पीएमसीएच ने बच्चियों की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी. कई के साथ दुष्कर्म की पुष्टि.
>> 19 जुलाई को ही प्रताड़ना से एक बच्ची की हत्या की आशंका सामने आयी.
>> कोर्ट ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में बालिका गृह परिसर के खुदाई के आदेश दिए.
>> 20 जुलाई को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
>> 21 जुलाई को डीएम ने बालिका गृह की खुदाई के लिए शीला रानी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया.
>> 23 जुलाई को बालिका गृह परिसर की खुदाई. शव के अवशेष नहीं मिले. मिट्टी के नमूने जांच के लिए गये. बालिका गृह से 10 रजिस्टर जांच के लिए जब्त.
>> 24 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- केंद्र सीबीआई जांच को तैयार. डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले- सीबीआई जांच की जरूरत नहीं.
>> 25 जुलाई को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी नेता मुजफ्फरपुर बालिका गृह गये.
>> 26 जुलाई को राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिरफारिश की. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की.
>> 26 जुलाई को ही ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर की पॉस्को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल