Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > लग्जरी गाड़ियां, गुफा, अश्लील CD: बाबा के 'पापलोक' पर छापे से हुए 10 बड़े खुलासे

लग्जरी गाड़ियां, गुफा, अश्लील CD: बाबा के 'पापलोक' पर छापे से हुए 10 बड़े खुलासे

लग्जरी गाड़ियां, गुफा, अश्लील CD: बाबा के पापलोक पर छापे से हुए 10 बड़े खुलासे

दिल्ली के आध्यात्मिक...Editor

दिल्ली के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय को लेकर खुलासे ने एक बार फिर देश को चौंका दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मसले को लेकर कड़ी टिप्पणी की है. अय्याशी का आश्रम चला रहे ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है. छापेमारी में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. पढ़ें अभी तक इस मामले में क्या हैं बड़े अपडेट्स...

1. गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय पर छापेमारी की गई और पूरे विश्वविद्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के अंदर कुछ ऐसी चीजें मिली हैं, जो कृष्ण का ढोंग रचने वाले इस बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को वहशी साबित कर देंगी.
2. मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि हम पहली बार ऐसा देख रहे है कि सिर्फ कम उम्र की लड़कियों को गुफा में बंधक बनाकर रखा जा रहा है और उन्हें गोपियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है. यहां पर सिर्फ लड़कियों को रखा जा रहा है, पुरुषों को नहीं, हम किस युग में जी रहे है??
3. ढोंगी बाबा के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में एक मुख्य और दूसरा वीवीआईपी आश्रम है. दोनों आश्रमों को जोड़ने के लिए एक सुरंग बनाई गई है. इसी सुरंग के जरिए बाबा वीवीआईपी आश्रम में सुख-सुविधाओं के अलावा लड़कियों को लाने ले जाने का काम करता था.
4. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के अंदर सघन तलाशी के दौरान ढेरों अश्लील वीडियो और किताबें, जोशवर्धक दवाएं और कई आपत्तिजनक सामान मिले. वीडियो के जरिए ही सामने आया कि वीरेंद्र खुद को कृष्ण बताता और गोपियां बनाने के लिए अनुयायी लड़कियों को संबंध बनाने के लिए आकर्षित करता था.
5. छापेमारी के दौरान पता चला कि अय्याश बाबा के काफिले में 9 लग्जरी कारें हैं. अय्याश बाबा के काफिले में मर्सिडीज से लेकर ऑडी सीरीज तक की कारें शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लग्जरी कारें जब्त की हैं. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से चलाए जा रहे आश्रम में कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 40 लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जिनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं.
6. छापेमारी के दौरान पुलिस ने विश्वद्यालय के अंदर से 30-40 मोबाइल फोन और 10-12 मेमोरी कार्ड बरामद किए. इसके अलावा पुलिस टीम को अंदर से 15-20 सिम कार्ड भी मिले हैं. सर्च टीम को विश्वविद्यालय के अंदर से कुछ चिट्ठियां भी मिली हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है. हाईकोर्ट में जब यह चिट्ठियां पेश की जाएंगी तो वहशी बाबा की और कारगुजारियां भी सामने आ सकती हैं.
7. हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय के बैक अकाउंट के बारे में पूछा तो विश्वविद्यालय के वकील ने कहा कि विश्वविद्यालय के नाम से कोई अकाउंट नहीं है. इस पर कोर्ट ने हैरानी जताई. कोर्ट ने विश्वविद्यालय के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि कोर्ट में सही जानकारी दें. सीबीआई को पूरे मामले की तह तक जाकर जांच करने का आदेश दिया गया है.
8. हाईकोर्ट में वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ अर्जी लगाने वाली सीमा शर्मा का आरोप है कि बाबा ड्रग्स लेकर रोज 10 लड़कियों के साथ रेप करता था. उसे न्यूड लड़कियों से मालिश कराने का शौक था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में भी खुलासा हुआ है कि इस वहशी बाबा ने 16,000 महिलाओं के साथ संबंध बनाने का लक्ष्य रखा था. ऐसे में सभी के होश उड़े हुए हैं कि आखिर इस बाबा ने अब तक कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं.
9. ढोंगी बाबा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली राजस्थान की महिला उसके आश्रम में अनुयायी बनकर रह चुकी है. उसने अपनी चारों बेटियों को बाबा की भक्ति में उसके आश्रम में ही छोड़ा था, जिसमें एक नाबालिग है. उसने अपनी मां को बताया कि बाबा ने उसके साथ भी रेप किया. महिला और उसके पति ने बाबा पर रेप का केस दर्ज कराया है.
10. ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव के खिलाफ कुल 11 FIR दर्ज हैं, जिनमें से 4 FIR दिल्ली के विजय विहार थाने में जबकि अन्य 7 FIR उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दर्ज हैं. विजय विहार थाने में बाबा के खिलाफ रेप के 3 और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एक केस दर्ज है. बाबा पर धमकी देने के आरोप में धारा 506 के तहत भी केस दर्ज है.

Tags:    
Share it
Top