Home > प्रदेश > बिहार > ठ पर CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं, कहा: महापर्व से सीखें आत्‍मानुशासन

ठ पर CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं, कहा: महापर्व से सीखें आत्‍मानुशासन

छठ महापर्व के अवसर पर...Editor

छठ महापर्व के अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि इस पर्व के दौरान दिखने वाले अात्‍मानुशासन का एक अंश भी अगर लोग अपने जीवन में अपना लें तो बड़ा परिवर्तन होगा। छठ के अवसर पर कई अन्‍य नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्‍यमंत्री ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दी शुभकामनाएं

छठ के सांध्‍यकालीन अर्घ्‍य के दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पटना में गंगा नदी में स्‍टीमर से निकले। उनके साथ मंत्री नंद किशोर यादव तथा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर भी थे। मुख्‍यमंत्री ने गंगा के घाटों पर हो रहे छठ व्रत की तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने घाट पर मौजूद व्रतियों का अभिवादन भी किया।

निरीक्षण के बाद मुख्‍यमंत्री ने छठ की तैयारियों को लेकर संतोष जताया। साथ ही महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि सूर्य की पूजा प्रकृति की पूजा है। सूर्य पर ही सबकुछ निर्भर है। उन्‍होंने कहा कि छठ आत्‍मानुशासन का पर्व है। इस दौरान जैसा आत्‍मानुशासन देखने को मिलत है, उसका एक अंश भी अगर हम जिंदगी में उतार लें तो बड़ा परिवर्तन होगा।

Tags:    
Share it
Top