Home > प्रदेश > बिहार > NW-1 प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक गंगा से गाद की समस्या का हल नहीं होता : नीतीश कुमार

NW-1 प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक गंगा से गाद की समस्या का हल नहीं होता : नीतीश कुमार

NW-1 प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक गंगा से गाद की समस्या का हल नहीं होता : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश...Editor

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को केंद्र सरकार के नेशनल वाटरवे-1 प्रोजेक्ट (राष्ट्रीय जलमार्ग-1 परियोजना) के बारे में कहा कि ये प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक कि गंगा से गाद की समस्या का हल नहीं हो जाता। 1,620 किमी. लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 हल्दिया से इलाहाबाद तक है और यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से होकर गुज़रता है।

पटना में आयोजित दो दिवसीय 'पूर्वी भारत जलवायु परिवर्तन कॉन्क्लेव 2018' में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में गंगा नदी में गाद की समस्या काफी ज्यादा है। खासतौर पर बिहार में और केंद्र सरकार का नेशनल वाटरवे-1 प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक गाद की समस्या बरकरार रहेगी और इसका हल नहीं हो जाता।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी चुटकी लेते हुए हर्षवर्धन से कहा कि बिहार में गंगा की मौजूदा स्थिति के बारे में नितिन गडकरी को जानकारी जरूर दीजिएगा।

दरअसल नीतीश कुमार का ये बयान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है और गंगा को प्रदूषित करने वाले कल-कारखानों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा था कि कई उद्योगों को तो बंद भी किया जा चुका है और कईयों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा गंगा को प्रदूषित करने वाले नालों की भी पहचान कर उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि 2019 तक गंगा नदी 80 प्रतिशत स्वच्छ हो जाएगी।

Tags:    
Share it
Top