SC ने कहा- नहीं मिलेगा समान वेतन, नियोजित शिक्षकों की धमकी- जाएंगे हड़ताल पर- बिहार
- In बिहार 11 May 2019 2:33 PM IST
सुप्रीम कोर्ट के समान काम के बदले समान वेतन मामले में फैसला आने के बाद अब बिहार के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। समान काम-समान वेतन का केस हारने काे बाद शिक्षकों ने इसे बिहार सरकार की साजिश करार दिया है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि गर्मी की छुट्टी के बाद शिक्षक सरकार से लड़ने को तैयार हैं और शिक्षक हड़ताल पर जा सकते हैं। इसके लिए अगली रणनीति तैयार की जा रही है।सप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन की मांग को खारिज करते हुए बिहार सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया है । सुप्रीम कोर्ट में बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान वेतन से संबंधित सुनवाई 03 अक्टूबर 2018 को पूरी हो गई थी पर आदेश सुरक्षित रख लिया गया था । फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के समान वेतन देने वाले आदेश को भी खारिज कर दिया है।
सरकार के पक्ष में फैसला सुनाने से सभी शिक्षक स्तब्ध हैं और शिक्षकों ने तय किया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिवादी आनंद कौशल सिंह ने कहा कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन हासिल करने हेतु अब सड़क पर उतरकर नीतीश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आक्रोशपूर्ण आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन बिहार के नियोजित शिक्षकों का संबैधानिक अधिकार है जिसे नीतीश सरकार से हर कीमत पर हासिल किया जाएगा । उन्होंने कहा नीतीश सरकार के द्वारा हमेशा शिक्षकों को तंग-तबाह करने की साजिश रची जाती है जिसका अब मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि उत्पन्न स्तिथियों के मद्देनजर संघ के पटना स्थित राज्य कार्यालय में 02 जून को राज्य स्तरीय बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी । तबतक संघ ने सभी शिक्षकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों के अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने बताया कि जजमेंट का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी ।