Public Khabar

सीएम योगी ने की लखनऊ मेट्रो के विस्तार की घोषणा, चारबाग से बसंतकुंज तक नया फेज

सीएम योगी ने की लखनऊ मेट्रो के विस्तार की घोषणा, चारबाग से बसंतकुंज तक नया फेज
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ मेट्रो के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने चारबाग से चौक होते हुए बसंतकुंज तक नया मेट्रो फेज बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को इस नए फेस का डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान फेज का आईआईएम व पीजीआई तक विस्तार किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेट्रो विस्तार के लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का विस्तार राजधानी की आवश्यकता है। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कानपुर और आगरा में निर्माणाधीन फेज का काम तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिगत मेट्रो परियोजनाओं के लिए कार्य करते समय सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

Next Story
Share it