माँ के पास जाकर सो गया बेटा और बनाने लगा संबंध तभी...

आज के समय को कलयुग कहा जा रहा है क्योंकि आजकल कई ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं जो दिल को दहला देने वाली है. ऐसे में हाल ही में एक मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आया है. इस मामले में एक कलयुगी बेटे ने मां जैसे रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. जी हाँ, खबरों के अनुसार बड़वानी के सेंधवा थाना पुलिस ने सुरानी गांव की एक 45 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट के आधार पर उसके बेटे को कथित दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले में महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर सो रही थी उस दिन उसका विकलांग पति किसी काम से बाहर गया हुआ था.
वहीं महिला का बड़ा बेटा कालू अपने तीन बच्चों को लेकर अपने मां बाप के पास ही रहता था. घटना वाली रात कालू अपनी मां के पास ही सोया था और सोते हुए उसने माँ के प्राइवेट अंगों को छुआ और उनके साथ संबंध बनाने लगा. ऐसे में जब माँ ने इसका विरोध किया तो उसने दांतली से अपनी माँ को ही जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में धमकी देने के बाद उसने अपनी मां को हवस का शिकार बनाया.
इसके बाद महिला ने अपने पति का इंतज़ार किया और पति के आते ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. खबरों के अनुसार सुरानी गांव की 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर उसके बडे बेटे कालू को गिरफ्तार किया गया है और उसे जल्द ही सजा सुनाई जाने वाली है.