एक शख्स से पूछा धर्म, फिर मार दी गोली: बेगूसराय

एक शख्स से पूछा धर्म, फिर मार दी गोली: बेगूसराय
X

बेगूसराय में मामला सामने आया है. कुंभी गांव में एक शख्स को कथित तौर पर रोककर उसका धर्म पूछा गया और फिर गोली मार दी गई. पीड़ित की पहचान फेरी लगाने वाले मोहम्मद कासिम (30) के तौर पर हुई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रोजी-रोटी कमाने के लिए कासिम डिटर्जेंट बेचने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम अपनी आपबीती सुना रहे हैं.

Next Story
Share it