पुलिस ने एक लाख के इनामी तौकीर को किया मुठभेड़ में ढेर: एसटीएफ

पुलिस ने एक लाख के इनामी तौकीर को किया मुठभेड़ में ढेर: एसटीएफ
X

एसटीएफ ने तौकीर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. तौकीर एक लाख का इनामी बदमाश था और कई मामलों में वांछित चल रहा था. इलाके के डॉक्टरों और व्यापारियों में तौकीर का खौफ था. आए दिन वो रंगदारी के लिए लोगों को फोन किया करता था. तौकीर प्रतापगढ़ के भुलियापुर का रहने वाला था और पिछले काफी वक्त से पुलिस उसकी तलाश में थी. एसटीएफ भी इसके पीछे थी और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.

Next Story
Share it