शादी करने आए दूल्हे पर टूटा कहर , कोर्ट परिसर में दोनों को जमकर पीटा

शादी करने आए दूल्हे पर टूटा कहर , कोर्ट परिसर में दोनों को जमकर पीटा
X

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में शादी करने आए प्रेमी-प्रेमिका की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अधिकवक्ताओं ने दोनों को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। जौनपुर जिले मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-प्रेमिका दीवानी न्यायालय परिसर में सुबह करीब साढ़े 10 बजे शादी करने के लिए पहुंचे थे। युवक के साथ उसके पक्ष वाले भी थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में युवती के परिजन आ गए, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।इससे लड़की के परिजनों ने युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अधिकवक्ताओं ने दोनों को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सूचना पर पहुंची नजदीकी लाइन बाजार थाना पुलिस युवक को थाने ले आई। तो वहीं प्रेमिका के परिजन युवती को घर ले आए।

Next Story
Share it