बीएसएफ जवान पर हमला, चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौबेपुर थानाक्षेत्र में रिश्तेदारी से घर लौटते समय मठीया गांव के पास हुआ हमला, जवान की आंख में आई चोट

वाराणसी. चौबेपुर क्षेत्र में एक बीएसएफ जवान पर हमला किया गया। रिश्तेदारी से घर लौटते समय कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परानापुर गांव निवासी बीएसएफ जवान सुभाष यादव ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे वह रिश्तेदारी से लौट रहे थे। मठीया गांव के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की गई।
जवान के अनुसार, मठीया गांव के सूरज उर्फ टुनटुन, चुमकुनी निवासी सुरेंद्र यादव, पलकहां निवासी गोलू यादव और मठीया निवासी रोहित यादव ने उन पर हमला किया। जवान ने आरोप लगाया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने चेहरे पर गंभीर प्रहार किया, जिससे उनकी आंख में चोट आई।
पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी थी। प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा ने पुष्टि की है कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

