Public Khabar

Varanasi: तीन वर्ष से फरार बलात्कार आरोपी गिरफ्तार, कैंट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

कैंट पुलिस के अभियान में बेनीपुर गांव से पकड़ा गया 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी

Varanasi: तीन वर्ष से फरार बलात्कार आरोपी गिरफ्तार, कैंट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
X
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कैंट पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी गप्पू उर्फ राजनाथ को आखिरकार पकड़ लिया। पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह उसके पैतृक गांव बेनीपुर में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और न्यायालय पहले ही उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर चुका था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान की निगरानी डीसीपी वरुणा जोन गौरव सिंह कर रहे थे। एडीसीपी प्रशांत कुमार और एसीपी कैंट प्रवीण कुमार यादव भी लगातार मामले पर नजर रख रहे थे।

आरोपी गप्पू पर 2023 में दर्ज मामले में गंभीर आरोप लगे थे। पीड़िता ने बताया था कि तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक का बहाना बनाकर उसे बहलाया गया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, उसका मंगलसूत्र और कान के झुमके भी छीन लिए गए। इस मामले में सह आरोपी प्यारे लाल को पुलिस ने उसी वर्ष गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, मगर गप्पू लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर रहा।

कानूनी प्रक्रिया भी उसके खिलाफ लगातार बढ़ती गई। उसके नाम पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ और बाद में बीएनएसएस की धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई भी शुरू हुई। इसके बावजूद वह तीन साल तक गांवों और आसपास के क्षेत्रों में छिपता रहा।

गिरफ्तारी के दौरान कैंट थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र और उनकी टीम मौजूद रही। वरिष्ठ उप निरीक्षक रामकेवल यादव, कांस्टेबल शाश्वत शुक्ला, प्रवीण कुमार और महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय भी इस अभियान का हिस्सा थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने पूरी टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Next Story
Share it