अरमान मलिक ने बिग-बी के बारे में किया ये खुलासा
- In एंटरटेनमेंट 2 May 2018 12:08 PM IST
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक तेजी से यूथ के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म 'भूतनाथ' में अमिताभ बच्चन के साथ एक ड्यूइट सॉन्ग गाने के बाद अन्य फिल्म में मेगास्टर को अपनी आवाज देने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं. अरमान ने बताया, "अमिताभ बच्चन सर के साथ 'भूतनाथ' में 'मेरे बड्डी' गाने के साथ अपने सिगिंग करियर को शुरू करना अद्भुत था. अब 10 साल बाद मुझे उनकी अपकमिंग फिल्म '102 नॉट आउट' में दूसरा गाना गाने को मिला है."
उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन सर के साथ दोबारा फिल्म में काम करने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं इसके लिए सलीम-सुलेमान को भी धन्यवाद देता हूं. 'बाल हैं सफेद' मेरे स्वाभाविक गायन कौशल को दिखाने का एक अच्छा ट्रैक है."
अरमान बताते हैं कि उन्होंने 10 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. शुरू में वह विज्ञापन के लिए जिंगल्स गाया करते थे. उस वक्त उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती और कई अन्य भाषाओं के लिए जिंगल्स गाए. चूंकि उनकी नानी हैदराबाद से थीं, अरमान को भी छोटी उम्र से ही तेलुगु समझ आने लगी थी. उस वक्त से ही वह उस भाषा में एक्सपर्ट हो गए थे.
अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को हुआ था. यह सा रे गा मा पा लिटिल चेम्प्स में सार्वजनिक मतों के अनुसार आठवें स्थान पर रहे. अरमान गायक और संगीत निर्देशक डबू मलिक के बेटे और गीतकार अमाल मलिक के भाई हैं. वर्तमान मे यह कलाकार अपने गानों की वजह से सुप्रसिद्ध है.