प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास खिलाते दिखे बच्चा, लोग बोले- 'आदत डाल लो जीजा जी'

प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास खिलाते दिखे बच्चा, लोग बोले- आदत डाल लो जीजा जी
X

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास से जल्द ही शादी करने जा रही हैं. इसी बीच उनके मंगेतर निक की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक बच्चे को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. साथ ही मजे लेते हुए कई लाेग तो भद्दे कमेंट्स पर उतर आए.

एक यूजर ने बच्चा खिलाने पर निक जोनास के लिए लिखा है, 'आदत डाल लो जीजा जी.' एक और ने लिखा है कि अरे इतनी जल्दी बेबी किसका होता है. वहीं, एक ने पूछा कि ये किसका बच्चा है. यही नहीं, एक शख्स ने तो निक जाेनास को पिता बनने की बधाई तक दे डाली. फोटो शेयरिंग साइट पर एक यूजर ने इस फोटो को देखकर लिखा है, 'एक मिनट के लिए तो मैं सोच में पड़ गया था.'

इनके अलावा फोटो पर एक यूजर कमेंट किया, 'बड़े बेटे के साथ Nephew.' तो एक और ने लिखा कि दोनों बच्चों में कितना प्यार है. बता दें कि 36 साल की प्रियंका चोपड़ा से मंगेतर निक जोनास उम्र में 11 साल छोटे हैं.

दरसअल, कुछ लोग यह सोच बैठे कि यह प्रियंका-निक का बच्चा है जबकि ऐसा नहीं है. इस मामले की सर्चिंग करने पर पता चला कि प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मासूम बच्चे को अपना 'Nephew' बताया है.

निक को प्यार से बुलाती हैं 'Boo'

प्रियंका चोपड़ा के बारे में खास बात यह पता चली है कि वह अपने मंगेतर निक जोनास को 'Boo' नाम से बुलाती हैं. उन्होंने इस फोटो पर खुद लिखा है, 'Nephew और boo' बहुत क्यूट हैं.

बता दें कि प्रियंका-निक इन दिनों विदेश में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में प्रियंका की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि इस कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.

प्रियंका चोपड़ा के परिवार और दोस्तों ने अमेरिका में देसी गर्ल को विवाह पूर्व ब्राइडल शावर पार्टी दी. यह पार्टी रविवार रात हुई. आइवरी मारचेसा ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वह सिल्वर रंग के बैलून्स के बगल में खड़ी दिखाई दीं, जिस पर लिखा था, 'ब्राइड' (दुल्हन).

इस तस्वीर को मिमी कटरेल ने साझा किया, जिन्होंने इस पार्टी के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था और कैप्शन में लिखा, "दुल्हन..सभी के लिए चमकता वर्जन. प्रियंका चोपड़ा..(माफ करना इस तस्वीर को पोस्ट करते समय मैं कुछ ज्यादा ही रोमांचित हो गई. "

'देसी गर्ल' ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बालों की स्टाइलिंग कराते और मेकअप कराते समय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी सहेलियां मेरे शहर में! पार्टी का कोई कारण. विवाह पूर्व जश्न."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और निक की शादी 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में होगी. उनका शादी की रस्में 30 नवंबर से ही शुरू हो जाएंगी. दोनों के परिवार विवाह के जश्न की तैयारियां करने में लगे हैं.

दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट में शादी करने की प्लानिंग बना रही हैं. शादी की खरीदारी करने और यहां मेहरानगढ़ और उम्मेद भवन में शादी कार्यक्रम को लेकर वह अपने मंगेतर निक जोनस के साथ अक्टूबर के पहले हफ्ते में जोधपुर गई थीं

Tags:
Next Story
Share it