'पटियाला बेब्स' के सेट पर अचानक फूट-फूटकर रोने लगीं परिधि शर्मा

पटियाला बेब्स के सेट पर अचानक फूट-फूटकर रोने लगीं परिधि शर्मा
X

आप सभी को बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो 'पटियाला बेब्स' में बबिता की भूमिका में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा हैं और इस शो को जमकर पसंद भी किया जा रहा है. शो में अशनूर कौर और परिधि की मां बेटी की जोड़ी धीरे धीरे दर्शकों के दिलों पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं और दोनों को बहुत पसंद किया जा रहा है. आप सभी जानते ही होंगे कि यह शो माँ-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है और कैसे एक बेटी अपनी मां के सपनों को 'पंख' देती है और विश्वास की छलांग लगाने में मदद करती है और उसे 'बेब्स' में बदल देती है.

वहीं खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान परिधि के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो सेट पर इमोशनल हो गई और रोने लगी. जी हाँ, मौजूदा ट्रैक में बबिता अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है जहां उसे अपने पति को तलाक देने का फैसला लेना है जिसमें उसकी बेटी मिनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है. वहीं मिनी बबिता को ये समझाती नजर आती है कि तलाक का मतलब उसकी दुनिया का खत्म होना नहीं है बल्कि ये तो उसकी जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है. आप सभी को बता दें कि आने वाले एपिसोड में तलाक वाले सीन को शूट करते हुए बेहतरीन अदाकारा परिधि सबके सामने रोने लगीं और इस बात को देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए सबको लगा कि इंटेंस सीन की वजह से परिधि दुखी हो गई हैं, लेकिन परिधि ने बतया कि इस सीन को शूट करते वक्त एक महिला के तौर पर उन्हें काफी गर्व हुआ.

परिधि ने कहा- "मैं एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही हूं और मेरे परिवार या दोस्तों में ऐसा कोई नहीं है जो तलाक से गुजरा हो. इसलिए, तलाक वाले सीन को ऑन-स्क्रीन करने के लिए भावनाओं को समझना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन मेरे निर्देशक ने मुझे बबीता की भावनाओं को समझाया और यह भी बताया कि आखिरकार वह एक मजबूत और स्वतंत्र महिला के रूप में कैसे उभर पाएगी. ट्रैक की शूटिंग के दौरान मैं इतना अभिभूत हो गई, कि जब शॉट ओके हुआ, तो मैं अपने आप को नियंत्रित नहीं कर सकी और सेट पर इमोशनल हो गई. मैं दुखी महसूस नहीं कर रही थी, बल्कि मैं भीतर से बहुत मजबूत महसूस कर रहा थी और महसूस किया कि हर महिला के पास अपने भाग्य को फिर से लिखने और किसी पर निर्भर न रहने की शक्ति है.''

Next Story
Share it