अनन्या ने तोड़ी चुप्पी, कार्तिक-सारा के रिलेशन पर..

अनन्या ने तोड़ी चुप्पी, कार्तिक-सारा के रिलेशन पर..
X

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट तारा सुतारिया के साथ डेब्यू किया है.

यह फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं बिखेर सकी. लेकिन फिल्म में अनन्या की अदाकारा को काफी सुर्खियां बटोरी थी. केवल अपने डेब्यू ही नहीं बल्कि अनन्या अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहती हैं और उन्हें एवं कार्तिक को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया है जिसके बाद उनके बीच के अफेयर के चर्चे भी खूब चल पड़े हैं. सारा अली खान भी कार्तिक आर्यन के साथ कॉफी डेट पर जाने की इच्छा करण जौहर के चैट शो पर जता चुकी हैं और वह इस समय इम्तियाज अली की अगली फिल्म कार्तिक के साथ काम भी कर रही हैं. वहीं अब इसी बीच अनन्या ने कार्तिक और सारा के रिश्ते पर अपनी बात रखीं है.अनन्या ने कहा है कि उनके, सारा और कार्तिक के बीच कोई लव ट्रायंगल नहीं है और आगे उन्होंने कहा कि वह अभी केवल 20 साल की हैं और किसी पर क्रश होना उनके लिए एक सामान्य सी बात है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रश किसी भी समय बदलता भी रहता है और इसलिए उन्हें लगता है कि यह सब केवल एक मजाक है और हर कोई इसमें मजे ले रहा है.

Next Story
Share it