वाइन का ग्लास लिए ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पहुंची ये एक्ट्रेस
- In फोटो गैलरी 5 March 2018 11:35 AM IST
90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर...Editor
90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में शुरु हो चुका है. इस शो में पॉपुलर सेलेब्स ने अपने अंदाज में एंट्री की. लेकिन जेनिफर लॉरेंस की एंट्री सबसे अनोखी रही.
यहां वे मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने रेड कारपेट पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर सभी के चेहरों पर पर हंसी आ गई
हाथों में वाइट वाइन का ग्लास लिए डोल्बी थिएटर में जेनिफर का अंदाज देख वहां मौजूद सेलेब हैरान रह गए.
अपनी सीट तक पहुंचने के लिए उन्होंने गाउन को उठाकर सीट के बीच से जाने का रास्ता चुना. उनके दूसरे हाथ में वाइट वाइन का ग्लास था.
जेनिफर को अपने बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. यहां वो प्लेटिनम सीक्वेंस डियोर गाउन में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी. इसके साथ उन्होंने स्ट्रेपी हील्स पहनी थी.
जेनिफर को इस तरह चलते देख सब यही सोचने लगे कहीं वो अपना बैलेंस न खो दे. आखिरकार वहां मौजूद सेलेब्स से मिलते हुए जेनिफर सीट पर पहुंच गईं.
इस बार जेनिफर भले ही अवॉर्ड शो में किसी कैटेगरी के लिए नॉमिनेट नहीं हों. लेकिन उनका ये अंदाज बेशक यादगार रहेगा.