रिलीज हुआ फिल्म 'लवरात्रि' का रोमांटिक ट्रेलर
- In एंटरटेनमेंट 6 Aug 2018 3:50 PM IST
लोगों को बहुत समय से दबंग एक्टर सलमान खान के जीजू की फिल्म लवरात्रि का इंतज़ार था सभी जल्द से जल्द फिल्म के ट्रेलर को देखना चाहते थे जो फाइनली रिलीज कर दिया गया है. जी हाँ, हाल ही में सलमान खान के जीजू की पहली फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरिना हुसैन नजर आने वाले हैं ट्रेलर में दोनों ही दमदार अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी काफी रोमांटिक है जो आप सभी को रोमांस का भरपूर आनंद देगी. ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री भी काफी शानदार नजर आ रहीं हैं.
कुछ समय पहले ही सलमान खान ने कहा था कि कुछ ही घंटों बाद फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज होगा और अब वह ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सलमान ने अपने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है Loveratri - Yeh kahaani hai pyaar aur mohabbat ki! Aapke liye... ttp://bit.ly/Loveratri-Trailer …#LoveratriTrailer #LoveTakesOver @aaysharma @warina_hussain @abhiraj21288 @skfilmsofficial @tseries
सलमान खान के जीजू आयुष शर्मा एक न्यूकमर हैं वहीं उनके साथ नजर आने वाली अभिनेत्री भी पहली बार फिल्मों में काम करते हुए नजर आने वाली हैं अब देखना यह है कि फैंस को यह ट्रेलर कैसा लगता है और इस पर फैंस का रिस्पॉन्स कैसा होता है. फिल्म का ट्रेलर कुछ ही समय पहले रिलीज हुए है और अब तक इस ट्रेलर को 34,523 व्यूज मिल चुके हैं अब यह कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म का हिट होना तय है.
देखिए फिल्म का ट्रेलर:-
About Public Khabar
Public Khabar Ltd.
33 Farlane Street
25-100 Keilor East,
Australia
Phone & Fax
Phone: 1-800-64-38
Fax: 1-800-64-39