फिल्मों के साथ परिणीति ने भाई के साथ शुरू किया बिजनेस, पहले भी कर चुकी हैं मार्केटिंग का काम

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपनी बहुचर्चित फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग को खत्म किया है। इसके अलावा वह अर्जुन के ही साथ फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग को लेकर भी काफी व्यस्त हैं।
इस बीजी शेड्यूल के बीच परिणीति चोपड़ा शूटिंग से समय निकालकर भाई सहज चोपड़ा के लिए बेहद खास काम कर रही हैं। दरअसल हाल ही में सहज चोपड़ा ने कुकीज का बिजनेस शुरू किया है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो परिणीति चोपड़ा शूटिंग से समय निकालकर भाई का कुकिज के बिजनेस शुरू करने में उनका साथ दे रही हैं। पता हो कि परिणीति चोपड़ा ने बिजनेस,फाइनेंस और इकोनॉमिक्स विषय में मास्टर्स की पढ़ाई की हुई है।
इतना ही नहीं फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम भी किया है। ऐसे में भाई सहज का बिजनेस शुरू करने की पूरी जिम्मेदीर परिणीति ने ले ली है। बात करें परिणीति चोपड़ा की 'नमस्ते इंग्लैंड' की तो यह फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विपुल शाह ने किया है।