बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर हुआ रिलीज़ बिजली की समस्या को बयां करती है ये कहानी

बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर हुआ रिलीज़ बिजली की समस्या को बयां करती है ये कहानी
X

शाहिद कपूर और श्रृद्धा कपूर स्टारर बत्ती गुल मीटर चालू (Batti Gul Meter Chalu) के ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि आजादी के इतने सालों बाद भी भारत में बिजली की समस्या वैसी ही बनी हुई है. शाहिद और श्रृद्धा के साथ प्यार का पंचनामा में लिक्विड का किरदार निभाने वाले दिव्यांशु शर्मा भी गजब की एक्टिंग करते दिख रहे हैं.

यामी गौतम इस फिल्म में एक वकील के रूप में नजर आएंगी. 3 मिनट के इस ट्रेलर में दर्शकों को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. ट्रेलर में दिखाया गया है किस तरह एक फैक्ट्री के मालिक का एक महीने का 54 लाख का बिल आता है. इसके बाद कोर्ट कचहरी का मामला शुरू होता है. कोर्ट रूम के सीन में यामी गौतम और शाहिद कपूर जबरदस्त बहस करते दिखाई देते हैं.

टी-सीरीज और कृअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर 'बत्ती गुल मीटर चालू' को बना रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक काफी शानदार अंदाज में रिलीज किया गया था. पोस्टर में दिखाया गया था कि कबूतर बिजली की तारों पर बैठे हैं और कह रहे हैं, "कल रात से बत्ती गुल है. फिर भी बिल सबका फुल है."

इसके अलावा श्रृद्धा कपूर राजतुनार राव के साथ स्त्री में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाना हाल ही में रिलीज किया गया है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस फिल्म की टैगलाइन "इस बार मर्द को दर्द होगा" काफी फेमस हो रही है.

देखें विडियो:-


Next Story
Share it