'तख्त' का हिस्सा बनने से सदमे में हैं जाह्नवी कपूर बोली...

हिंदी फिल्म 'धड़क' की सफलता के साथ करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर का कहना है कि मल्टीस्टारर ऐतिहासिक फिल्म 'तख्त' का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है क्योंकि अभी भी न्यूकमर है. जाह्नवी ने 'धड़क' फिल्म की सक्सेस पार्टी में गुरुवार को यह बात कही.उनके साथ फिल्म निर्देशक शशांक खेतान, निर्माता करण जौहर, सह-कलाकार ईशान खट्टर और बहन खुशी कपूर भी मौजूद थी.
आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'तख्त' का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर जाह्नवी ने कहा, "मैं क्या कह सकती हूं? मैं अब भी सदमे में हूं.यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और आभारी हूं और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि करण (जौहर) ने मुझे इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए चुना."उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं और अच्छे काम की उम्मीद करती हूं." फिल्म 2020 में रिलीज होगी.
जानकारी के मुताबिक यह फिल्म मुगलों और भारत के इतिहास पर बेस्ड होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि इसकी मुगल वंश के अंतिम शासक औरंगजेब के समय की होगी. पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निबाने के बाद रणवीर एक बार फिर एक निगेटिव रोल करने दजा रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर औरंगजेब का किरदार निभाएंगे. करण जौहर ने फिल्म के नाम के साथ लिखा है, "TAKHT is about WAR for LOVE."
इस लाइन से अंदजा लगाया जा सकता है कि ये युद्ध प्रेम के लिए होगा. हालांकि ये प्रेम तख्त पाने के संघर्ष की प्रक्रिया को दिखाएगा. सूत्रों की मानें, इस फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां के रोल में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और गुजरात कई शहरों में की जाएगी. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक यह 2020 में रिलीज की जाएगी.