हिना खान की तस्वीर पर फिर हुआ विवाद, भगवान की मूर्ति के सामने इस रूप में दिखीं

बिग बॉस की फाइनलिस्ट रह चुकीं हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड साथ छुट्टियां मना रही हैं. छुट्टियों पर होने के बाद भी वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करना नहीं भूलती है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके कारण उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. हिना इस तस्वीर मे अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ भगवान गणेश की मूर्ति के पास खड़ी हैं और दोनो ने जूते पहने हैं.
इस पोस्ट के बाद से ही हिना को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया. भगवान गणेश का अपमान करने पर हिना और उनके बॉयफ्रेंड को लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब हिना की किसी तस्वीर पर विवाद हुआ है.
इससे पहले भी रमजान के दिनों हिना को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था. उस समय उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने एक बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी. इसके चलते वह कट्टरपंथियों के निशाने में आ गई थीं. हिना एक इफ्तार पार्टी में भी शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर हिना को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
खबरों की माने तो हिना खान एक बार फिर से टीवी पर हमें नए किरदार में दिखाई देने जा रही है. इस बार वह सीरियल 'कसौटी जिंदगी' में कोमोलिका के रूप में दिखाई देंगी. जिसे पहले उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. हिना को आखिरी बार पंजाबी विडियो भसूड़ी में देखा गया था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया गया था.