Public Khabar

अब मेलबर्न में चलेगा मलाइका अरोड़ा का जादू, शो करेंगी जज

अब मेलबर्न में चलेगा मलाइका अरोड़ा का जादू, शो करेंगी जज
X

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवॉर्डस में बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता के लिए बतौर जज आमंत्रित किया गया है. इस साल आईएफएफएम में टेलस्ट्रा डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए पूरे आस्ट्रेलिया से डांस प्रेमी उमड़ने के लिए तैयार हैं. इस शो की जज बनने को लेकर मलाइका उत्साहित हैं.

मलाइका ने कहा, 'नृत्य मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और मैं इसके बारे में बहुत भावुक हूं. दूसरों में भी डांस के प्रति वही प्यार और जूनून देखना और दुनियाभर की प्रतिभा को ढूंढ निकालना मेरे जैसे नृत्य प्रेमी के लिए सम्मान की बात है'.

उन्होंने कहा, 'आईएफएफएम ने मुझे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया और मैं इसके लिए आभारी हूं. ऑस्ट्रेलिया में बहुत प्रतिभा हैं'. यह महोत्सव 10 अगस्त को शुरू हुआ था और 22 अगस्त तक चलेगा.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा भारत में भी ऐसे शो करती रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एमटीवी पर मॉडलिंग रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के तीसरे सत्र में बतौर जज नजर आई थीं. मलाइका इस शो को लेकर बेहद उत्साहित थीं. बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. जहां तक फैशन की बात है तो मलाइका का कहना है कि फैशन उनके दिल के करीब है

Tags:
Next Story
Share it