अपनी अपकमिंग फिल्म के पहले पोस्टर में दमदार नजर आए मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय को दिखा चुके मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म Gali Guleiyan में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की तैयारियों में मनोज काफी लम्बे समय से लगे थे और अब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है. फिल्म के पहले [पोस्टर में अनोज एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. मनोज का यह पोस्टर तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है इस पोस्टर में आप मनोज को अलग अंदाज में देख सकते हैं. यह फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म से मनोज को बहुत सी उम्मीदे हैं.
फिल्म को दीपेश जैन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है इस फिल्म में मौज के साथ रणवीर शोरे, नीरज कबि, शहाणा गोस्वामी और ओम सिंह नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों काफी जोरों से चल रही है. फिल्म को 7 सितंबर 2018 को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को लेकर अभी से तैयारियां की जा रहीं हैं. फिल्म के त्रेला की बात की जाए तो वह कल यानी 17 अगस्त 2018 को रिलीज किया जाएगा जिसका इंतज़ार मनोज के फैंस को बेसब्री से है.
फिल्म में मनोज से सभी को बहुत उम्मीदे है इस वजह से सभी को केवल ट्रेलर का इंतज़ार है और ट्रेलर आने के बाद यह पता चलेगा कि फिल्म अच्छी होगी या फिर.. मनोज को आखिरी बार फिल्म सत्यमेव जयते फिल्म में देखा गया, जो बीते कल यानी 15 अगस्त को ही रिलीज हुई है.