'गोल्ड' पर फैंस के रिएक्शन से खुश हैं मौनी रॉय, कहा कुछ ऐसा

गोल्ड पर फैंस के रिएक्शन से खुश हैं मौनी रॉय, कहा कुछ ऐसा
X

'गोल्ड' के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहीं अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि वह गोल्ड को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से वह उत्साहित हैं. मौनी ने मुंबई में शुक्रवार को एक फोटोशूट के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की.

फिल्म में वह अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में हैं. यह फिल्म खेल पर आधारित है, जिसकी कहानी हॉकी के इर्द-गिर्द घूमती है. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्म दो दिनों के भीतर 33.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही. मौनी रॉय ने कहा, 'मैं फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हूं. हमारी फिल्म केवल दो दिन पहले रिलीज हुई है, इसलिए इस सप्ताह के अंत में इसकी कमाई को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी'.

'गोल्ड' की कहानी तपन दास (अक्षय कुमार) नाम के एक बंगाली की है, जो हॉकी से बेइंतहां मोहब्बत करता है. यह एक ऐसा शख्‍स है, जो शराब पीता है, जुआ खेलता है, लोगों के पैसे लेता है तो वापस करने का नाम नहीं लेता.. लेकिन इसका बस एक ही सपना है, भारत को हॉकी में गोल्‍ड जिताने का. उसका यह सपना दो बार बर्बाद होता है क्‍योंकि पहली बार दुनिया विश्‍व युद्ध की त्रासदी झेल रहा होता है तो वहीं दूसरी बार अंग्रेजों ने रेडक्लिफ लाइन खींचकर हिन्दुस्तान के दो टुकड़े कर दिए. लेकिन इस सब के बाद भी तपन दास अपने सपना को खुद में मरने नहीं देता और काफी मेहनत और जद्दोजहद कर, आजाद भारत की पहली हॉकी टीम बनाता है. यह हॉकी टीम 1948 ओलम्पिक गेम्स में इंग्लैंड को उनके घर में धूल चटाती है और आजाद भारत को उसका पहला ओलम्पिक गोल्ड दिलाती है. 'गोल्‍ड' भारत में गोल्‍ड मैडल लाने की यही गौरवमयी गाथा सुनाती है.

मौनी निर्देशक अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी के पास स्पेशल पावर्स दिखाई जाएंगी और फिल्म एक फेंटेसी जैसी नजर आएगी.

फिल्म में रणबीर और आलिया तो मुख्य किरदार में नजर आने ही वाले हैं लेकिन पहली बार मौनी रॉय को नेगेटिव रोल निभाते देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म मेकर्स अभी मौनी के लुक पर काम कर रहे हैं उनके लुक को VFX की मदद से हाइलाइट किया जाएगा.

फिल्म को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा और फिल्म के पहले हिस्से को 15 अगस्त 2019 में रिलीज किया जाएगा.इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं

Tags:
Next Story
Share it