सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर दिया ये जवाब...

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म 'अय्यारी' बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद सिद्धार्थ अपने अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग में बिजी हो गये हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है. पिछले काफी दिनों से सिद्धार्थ और अभिनेत्री कियारा अडवाणी के कथित अफेयर के बारे में काफी चर्चा हो रही है. यह कथित अफेयर उस समय और जोर पकड़ लिया जब पिछले दिनों कियारा के बर्थडे पार्टी में सिद्धार्थ काफी बन-ठन कर पहुंचे थे.
अब पहली बार सिद्धार्थ ने अपने इस कथित अफेयर और अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर जवाब दिया हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को दिए इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हो? इसके सवाल के जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'हां, मैं सिंगल हूं और इसके साथ ही मैं इस समय किसी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता हूं. मैं अपने सपने के साथ मुंबई आया था. मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है और मैं अपनी सारी ऊर्जा इसी में लगाना चाहता हूं.'
इस बातचीत में आगे जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि क्या आपको अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने में मुश्किल होती है और क्या आपको इनको लेकर कोई पछतावा है? इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा, 'प्रोफेशनली तौर मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने अपने हर फिल्म से कुछ न कुछ नया सीखा है. अभी भी मेरी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस आना बाकी है. ऐसे ही मुझे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी कोई पछतावा नहीं है.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर के चर्चे उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' के साथ ही शुरू हो गई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ की कोस्टार रही आलिया भट्ट के साथ उनके कथित अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी. बाद में किसी कारण इन दोनों का ब्रेअकप हो गया. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई कि वो अब कियारा अडवाणी डेट कर रहे हैं.