फिल्म स्त्री की शूटिंग के बाद श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार श्रद्धा कपूर ने फिल्म आशिकी से डेब्यू के बाद कई हिट फिल्में दी है। हाल ही में उनकी दो फिल्में आ रही है। जिसके प्रमोशन को लेकर वह इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं श्रद्धा की डरावनी फिल्म स्त्री भी इन दिनों सुर्खियों में हैं। जिसमें वह भूतनी का किरदार निभा रही हैं।
हालांकि बत्ती गुल मीटर चालू समाज पर आधारित फिल्म हैं लेकिन श्रद्धा ने अपनी डरावनी फिल्म स्त्री को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। श्रद्धा ने मीडिया को बातया कि असल जिंदगी में मैं बहुत जल्दी डर जाती हूं लेकिन मुझे डरावने शोज देखना काफी पसंद है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक डरावनी कॉमेडी में है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नज़र आएगें। यह एक चुड़ैल की कहानी है जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है।
खैर, अब देखना यह होगा कि श्रद्धा की कौन सी फिल्म बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा हिट होगी? अब देखना तो ये है कि फैंस को श्रद्धा और शााहिद ज्यादा पसंद आते हैं या फिर राजकुमार राव सभी को लुभाते हैं अब ये तो यह तो दर्शक ही बता पाएगें।