कंगना के आरोप का सोनू ने दिया जवाब, 'और कब तक महिला कार्ड खेलती रहोगी'

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर महिला कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. सोनू ने कहा कंगना 'मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी' से उनके अलग होने को 'पुरुष वर्चस्ववाद' का मुद्दा बना रहीं हैं. सोनू ने 'सिम्बा' के प्रति अपने पेशेवर प्रतिबद्धता के कारण 'मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी' छोड़ दी. लेकिन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं कंगना ने दावा किया कि सूद ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि 'वह एक महिला निर्देशक के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते.'
सोनू ने अपने बयान में कहा कि कृष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को छोड़ने के उनके फैसले में लैंगिकता की कोई भूमिका नहीं है. सोनू ने कहा, "कंगना एक प्रिय दोस्त हैं और वह हमेशा रहेंगी लेकिन उनका लगातार महिला और पीड़िता कार्ड खेलना और इस पूरे मुद्दे को 'पुरुष वर्चस्ववाद' का रूप देना हास्यास्पद है."
उन्होंने कहा, "निर्देशक की लैंगिकता कोई मुद्दा नहीं है. बात सामर्थ्य की है. इन दोनों में भ्रम पैदा मत कीजिए. मैंने फराह खान के साथ काम किया है, जो एक समर्थ महिला निर्देशक हैं और फराह और मेरे बीच बेहतरीन प्रोफेशनल रिलेशनशिप है और हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. मैं बस यही कहना चाहता हूं."
कृष के अन्य फिल्म में व्यस्त होने के कारण कंगना ने 'मणिकर्णिका' के निर्देशन की कमान संभाल ली है. यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई क जीवन पर आधारित है. खबरों के मुताबिक सोनू को ये पसंद नहीं आया कि जिसे एक भी फिल्म डायरेक्ट करने का अनुभव नहीं उसे निर्देशक की जिम्मेदारी दी गई है.