'स्त्री' के बाद इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट दे रही श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड की 'स्त्री' आजकल फिल्म में काफी कमाल चुकी हैं और हर जगह पर 'ओ स्त्री' के ही चर्चे हो रहे हैं. अपनी सफल फिल्म देने के बाद अपन श्रद्धा कपूर ने दूसरी फिल्म की ओर कदम बढ़ाया है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जी हाँ, श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं जिनके बारे में बता देते हैं.
खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म मेकर नितेश तिवारी की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं. इसकी खास खबर ये है कि एक्ट्रेस ने हल ही में इस फिल्म के लिए दो लुक टेस्ट दिए हैं जिसकी खबरें आ रही हैं. फ़िलहाल फोटो सामने नहीं आये हैं ना ही इस फिल्म का कोई नाम सामने आया है. इसी के साथ बता दें इस फोटोशूट में श्रद्धा ने उन टीनएजर्स का लुक लिया है जैसे वो आजकल ड्रेस पहनते हैं.
वहीं दूसरे लुक टेस्ट में उन्होंने मच्योर लुक दिया है. बता दें, नितेश की आने वाली फिल्म एक कॉलेज ड्रामा फिल्म होगी जिसमें ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा और उनके अलावा कुछ और कलाकार हैं. इस फिल्म के लिए St. Xavier's College और पोवै का residential complex की लोकेशन को फाइनल किया गया है जहां पर इसकी शूटिंग होगी.