फिल्म सिंबा के बाद इस शख्स पर बायोपिक बनाना चाहते है रोहित शेट्टी...

इन दिनों बॉलीवुड में जबरदस्त फिल्मों का दौर चल रहा हैं । 2018 में एक से सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसमें से कुछ 100 करोड़ के पार भी पहुंची हैं। बहुत जल्द एक और फिल्म आने वाली है जिसमें रणवीर सिंह धमाल करते हुए नज़र आएगे। जी हां, वह जल्द ही फिल्म 'सिंबा' में दबंगता वाला किरदार निभाते दिखेगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने ऐसी बात कह दी जिससे सुन कर हर कोई हैरान रह गया हालांकि फैंस को यह बात बहुत पसंद आएगी।
हाल ही में रोहित ने मीडिया से कहा कि वह अभी तक की सबसे बेहतरीन अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' के बाद वह छात्रपति शिवाजी पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। इसमें वह बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार अजय देवगन और रणवीर सिहं को कास्ट करना चाहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहां दो इतने अच्छे सुपरस्टार हो वहा कोई फिल्म फ्लॉप हो सकते हैं।
गौरतलब है अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' में रणवीर और अजय साथ दिखेगें। इस फिल्म में अयज कैमियो के रोल में नज़र आएगे। इसमें वह पुलिस आॅफिसर की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी दिखेंगी। वह फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।