Public Khabar

एक ही गाड़ी में नज़र आए अर्जुन और मलाइका, वायरल हुई फोटो

एक ही गाड़ी में नज़र आए अर्जुन और मलाइका, वायरल हुई फोटो
X

बॉलीवुड में किसी दिन सेलेब्स के इश्क की चर्चा नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे देखा जाए तो अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के इश्क की खबरें नई नहीं है लेकिन शॉकिंग जरूर है। जी हां, मलाइका और अर्जुन के इश्क की चर्चा से हर कोई स्तब्ध रह गया है। कई बार मलाइका ने इसका खंडन करने की कोशिश भी की है कि उनके बीच कुछ नहीं हैं लेकिन हर वक्त कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे वह एक बार ​सुर्खियों का विषय बन जाते हैं।

हाल ही में अर्जुन और मलाइका एक साथ पार्टी करने पहुंचे थे। इसके बाद वह दोंनों एक ही गाडी में नज़र भी आए। देखा जा सकता है किस तरह अर्जुन और मलाइका सीट के पीछे हल्का सा छुपने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी अुर्जन और मलाइका एक फैशन शो में साथ पहुंचे थे जिसे लेकर भी बवाल मचा था। आपको बता दें अर्जुन और मलाइका के करीब आने को लेकर सलमान खान भी काफी नाराज हुए थे।

गौरतलब है मलाइका का अरबाज खान से तलाक हो चुका है। इस तलाक की वजह अर्जुन कपूर भी बताए जा रहे थे। इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं बात की जाए मलाइका की तो फिल्म दुनिया से जरूर दूर है लेकिन हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।

Tags:
Next Story
Share it