इस रियलिटी शो की पहली महिला जज बनीं सोना मोहापात्रा, दिया ये बयान..

इस रियलिटी शो की पहली महिला जज बनीं सोना मोहापात्रा, दिया ये बयान..
X

सिंगिंग रियलिटी शो (Reality Show) 'सा रे गा मा पा' (Sa Re Ga Ma Pa) का हिस्सा बनने जा रहीं सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) छोटे पर्दे पर जज के रूप में अपने नए सफर की शुरूआत करने पर काफी खुश हैं. सोना ने एक बयान में कहा, "'सा रे गा मा पा' मेरे लिए विशेष है, क्योंकि मैं एक जज के रूप में टीवी पर अपनी शुरुआत करने जा रही हूं. मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रतिष्ठित और अच्छे सिंगिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं.

सोना ने कहा, 'इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है कि इतने वर्षो में जजों के पैनल में शामिल होने वाली मैं पहली महिला हूं." सोना ने कहा, "मैं ऐसे सीजन का हिस्सा बनकर और भी खुश हूं, जिसमें सांस्कृतिक और सामाजिक मतभेदों से आगे निकलकर संगीत को सार्वभौमिक भाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो सभी को एकजुट करता है." सोना वाजिद खान और शेखर रविजानी के साथ जज पैनल में दिखाई देंगी.

कुछ ही दिन पहले सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. #MeToo अबियान के तहत सोना ने ट्वीट करके कहा कि "एक बार मैं कैलाश खेर के साथ कंसर्ट की तैयारी के लिए मुंबई के पृथ्वी कैफे में गई थी जहां उन्होंने मुजे गलत तरीके से छुआ था. इसके बाद मैं वहां से निकल गईं और कई दिनों तक इस बारे में सोचती रही. इसके बाद भी कैलाश नहीं सुधरे और मेरे ढाका पहुंचने के बाद वे बार-बार मुझे फोन करते रहे. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो आयोजकों को फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि साउंडचैक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में ज्वॉइन करो."

Tags:
Next Story
Share it