इस देश के एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं प्रियंका की बहन

इस देश के एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं प्रियंका की बहन
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' दो दिन पहले ही रिलीज हुई । हालांकि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर सकीं। लेकिन परिणीति शुरू से ही यह फिल्म करना चाहती थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी थी। हाल ही में परिणीति ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे।

परिणीति ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम करना चाहती हैैं। इतना ही नहीं परिणीति ने पाक सेलेब्स पर बैन लगाने को लेकर भी दुख जताया। आपको बता दें परिणीति इससे पहले अली जफर के साथ फिल्म 'किल दिल' में काम कर चुकी हैं। परिणीति ने मीडिया से यह भी कहा है कि, 'पाक सेलेब्स बिल्कुल हम हिंदुस्तानियों की तरह ​हैं आप जब भी उनसे मिलेंगे तो आपको बिल्कुल नहीं लगेगा कि वह किसी और मुल्क के हैं।'

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा पाक सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। हालांकि परिणीति इन दिनों अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी की शॉपिंग में व्यस्त हैं। वह इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। इतना ही नहीं वह अपने होने वाले निक जीजू से पहले ही जुता छुपाई के नेक की मांग रख चुकी हैं।

Tags:
Next Story
Share it