फरहान अख्तर का नाम आया सामने, शिबानी की बिकिनी फोटो मचा रही है, तहलका...देखिये

फरहान अख्तर का नाम आया सामने, शिबानी की बिकिनी फोटो मचा रही है, तहलका...देखिये
X

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर बेहद ही चर्चा में चल रहे है. शिबानी और फरहान पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से एक दूसरे के साथ हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने में लगे हुए हैं. वहीं अब हाल ही में श‍िबानी का ब‍िक‍िनी फोटोशूट चर्चा में रहा है और इसकी वजह बने अभिनेता फरहान अख्तर. ब‍िकिनी में शिबानी की जो तस्वीर सोशल मीड‍िया पर चर्चा में रही है उसे फराहान अख्तर द्वारा क्लिक किया गया था. साथ ही आपको यह भी बता दें कि सोशल मीड‍िया पर भी वे काफी एक्ट‍िव रहती हैं और उनकी ब‍िकिनी फोटो को एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, र‍िया चक्रवर्ती, मिन‍िषा लांबा द्वारा भी लाइक किया गया है. श‍िबानी तस्वीर में प्र‍िंटेड ब‍िक‍िनी पहने देखी जा सकती हैं. सोशल मीड‍िया पर श‍िबानी की तस्वीर को हजारों यूजर्स ने लाइक किया और उनकी फिटनेस की तारीफ भी खूब हुई है. बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और श‍िबानी दोनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्टिव पाए जाते है और एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट भी ये खूब करते रहते हैं. जबकि फरहान ने कई बार श‍िबानी संग अपने र‍िलेशन को सोशल मीड‍िया पर तस्वीरों के माध्यम से बताया है.

Next Story
Share it