Home > बिजनेस > लोस चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल

लोस चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल

लोस चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha...Editor

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे आने के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. शनिवार को लगातार छठा दिन है जब तेल की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली में शनिवार सुबह पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई. वहीं डीजल के रेट 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. आपको बता दें अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद पेट्रोल के रेट में तेजी जारी है. 19 मई को पेट्रोल 71.03 रुपये प्रति लीटर था, जो 25 मई को बढ़कर 71.53 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

शनिवार सुबह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 14 पैसे की तेजी के साथ पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.53 रुपये, 77.11 रुपये, 73.57 रुपये और 74.22 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में 12 पैसे की तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 66.57 रुपये, 69.73 रुपये, 68.3 रुपये और 70.35 रुपये के स्तर पर देखे गए. एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.68 रुपये और नोएडा में 71.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले शुक्रवार को भी पेट्रोल के रेट में 14 पैसे और डीजल में 16 पैसे की तेजी आई थी.

क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई है. शनिवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.72 डॉलर के उछाल के साथ 58.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.97 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.47 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया. वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में हल्की तेजी आई है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली ₹71.53 ₹66.57

मुंबई ₹77.11 ₹69.73

कोलकाता ₹73.57 ₹68.30

चेन्नई ₹74.22 ₹70.35

नोएडा ₹71.16 ₹65.63

गुरुग्राम ₹71.68 ₹65.71

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं. तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं. इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.

Share it
Top