Public Khabar

अनु मलिक की 'इंडियन आइडल 10' से हुई छुट्टी, Twitter पर कुछ यूं उड़ा मजाक

अनु मलिक की इंडियन आइडल 10 से हुई छुट्टी, Twitter पर कुछ यूं उड़ा मजाक
X

#MeToo कैंपेन में सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे फेमस म्यूजिशियन अनु मलिक को 'इंडियन आइडल 10' से हटा दिया गया है. मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित के मलिक पर आरोप लगाए जाने के बाद दो उभरती सिंगर्स ने भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोनी टीवी ने मलिक के खिलाफ यह कड़ा एक्शन लिया. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अब अनु मलिक का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. इस म्यूजिक कंपोजर को अब उन्हीं की स्टाइल में मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल, बीते सालों से कई सिंगिंग शोज में जज की भूमिका निभाने वाले म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक अपनी हाजिरजवाबी और बेबाक बोलों के पहचाने जाते हैं. साथ ही उनको चुटीली शेरो-शायरियों के लिए भी जाना जाता है. कई बार 'इंडियन आइडल' के ऑडिशन के दौरान अनु मालिक की खरी बातों से चिढ़कर कंटेस्टेंट उनको बुरा-भला कहकर जा चुके हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स कुछ इस तरह अनु मलिक के मजे ले रहे हैं.

@iamnavamohan ट्विटर हैंडल से अनु मलिक को लेकर लिखा गया है, 'अनु मलिक को कहते हैं सब मालिक, श्वेता और सोना ने पोत दी अनु मलिक मुंह पर कालिख.'

Tags:
Next Story
Share it