इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा इस लड़की का डांस, 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्‍म 'सत्यमेव जयते' का एक गाना 'दिलबर' रिलीज के पहले दिन से ही लोगों के बीच मशहूर हो गया. सिंगर नेहा कक्‍कड़ की मखमली आवाज में इस रीमिक्‍स गाने का इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है और ऐसे में इस पर बनने वाली डांस वीडियो भी कम नहीं है. इस गाने पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही ने जबरदस्‍त डांस किया है. नोरा एक फेमस बेली डांसर हैं और इस गाने में उन्‍होंने इस हुनर का खूब इस्‍तेमाल किया है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्‍यादा युवाओं में बढ़ गया था कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.

3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक डांसर ऐश्वर्या द्वारा किए गए डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी साल 9 जुलाई को यूट्यूब पर Rishabh Pokhriyal द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 30,771,224 देखा जा चुका है. दरअसल ऐश्वर्या एक डांसर हैं और अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में इस नए गाने पर ऐश्वर्या के इस डांस का यूट्यूब पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वैसे, आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है. 'दिलबर' को नेहा कक्‍कड़, धवानी भानुशाली और इक्‍का ने गाया है, लेकिन यह गाना पुरानी फिल्‍म 'सिर्फ तुम' का फेमस गाना है, जिसपर सुष्मिता सेन थिरकती हुई नजर आई थीं. 'सिर्फ तुम' के इस गाने को सिंगर अल्‍का याग्निक ने अपनी आवाज दी थी

Tags:
Next Story
Share it