नर्गिस फाखरी के Men फैशन को लेकर हैं कुछ ऐसे ख्याल

नर्गिस फाखरी के Men फैशन को लेकर हैं कुछ ऐसे ख्याल
X

फिल्म अभिनेत्री नर्गिस फाखरी इटली के प्रमुख फैशन ब्रांड कैडिनी की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं. कैडिनी कलेक्शन में इटालियन शैली दिखती है और कम्पनी ने कहा है कि इतालवी लुक लिए हुए फाखरी इस ब्रांड के विज्ञापनों के साथ पूरा न्याय कर सकेंगी.

कैडिनी दुनिया भर के 40 देशों में विस्तार ले चुका है. इस कम्पनी के हस्तनिर्मित सूट, जैकेट, कोट, शर्ट और पतलून काफी लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं.

नर्गिस फाखरी ने कहा, 'कैडिनी ने हमेशा मुझे अपने कपड़े, डिजाइन और पुरुषों के कलेक्शन के साथ आकर्षित किया है. मुझे लगता है कि पुरुष इन दिनों फैशन को गंभीरता से ले रहे हैं. कैडिनी ग्रेट कट, महान शैली और उत्तम कपड़े के साथ उपस्थिति की शक्ति को प्रतिबिंबित करती है. जो कैडिनी मैन को भीड़ में भी अलग दिखाती है. मैं कैडिनी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है'.

भारत में कैडिनी के प्रमुख रमेश पोद्दार ने कहा, 'नर्गिस फाखरी को कैडिनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने का निर्णय काफी सोच-समझकर लिया गया है. नर्गिस फाखरी आज की आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं. हम उनके साथ यह साझेदारी करके खुश हैं'.

नर्गिस के पर्सनल लाइफ का बात करें तो लंबे समय तक नर्गिस फाखरी और उदय चोपड़ा के बीच रिश्‍ते की खबरें आती रही थीं, लेकिन लगता है कि अब नर्गिस अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ गई हैं और इसका सबूत है उनके इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट. हाल ही में नर्गिस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्‍लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इस बिकिनी में एक खूबसूरत पोज देने के लिए उन्‍हें उनके बॉयफ्रेंड ने ही कहा है और वह मजेदार अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.

दरअसल नर्गिस फाखरी इन दिनों अमेरिकन फिल्‍ममेकर और वीडियो एडिटर मैट अलोनजो को डेट कर रही हैं और उनके साथ वह इन दिनों वेनिस में वेकेशन मना रही हैं. नर्गिस इन फोटोज में खुद को जूलियट और मैट को रोमियो कह रही हैं. वहीं मैट ने भी नर्गिस के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

नर्गिस और उदय चोपड़ा के बीच लंबे समय तक रिश्‍ता चला, लेकिन पिछले साल क्रिसमस के बाद से ही इन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगीं. नर्गिस 2016 में फिल्‍म 'बेंजो' में नजर आई थीं, लेकिन खबर थी कि उदय चोपड़ा से अलग होने की वजह से नर्गिस फिल्‍म का प्रमोशन किए बिना ही देश से बाहर चली गई थीं. बता दें कि नर्गिस जल्‍द ही राजकुमार राव के साथ फिल्‍म '5 वेडिंग्‍स' में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही वह संजय दत्त के साथ फिल्‍म 'टोरबाज' में भी दिखेंगी.

Tags:
Next Story
Share it