शमा सिकंदर ने बताया अपना #MeToo पल, 'जांघ पर हाथ रखने लगा निर्देशक और...'

देशभर में चल रहे #MeToo मेवमेंट के तहत बॉलीवुड और पत्रकारिता से जुड़ी कई महिलाओं ने अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का जिक्र किया है. अब ऐसे में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिंकदर ने भी बेहद कम उम्र में एक डायरेक्टर द्वारा शोषण किए जाने की बात का खुलासा किया है. शमा अपनी टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' के बाद काफी प्रसिद्ध हो गई थीं. शमा ने बताया कि जब वह सिर्फ 14 साल की थीं, तब एक निर्देशक ने उन्हें उत्पीड़न की कोशिश की थी.
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए शमा ने बताया, 'मेरे करियर के शुरुआती दिनों में, जब मैं महज 14 साल की थी, एक निर्देशक ने मेरी जांघ पर हाथ रखा था. मैंने उसी समय मना किया और उन्हें दूर कर दिया. तो उसने मुझसे कहा, 'तुम्हें क्या लगता है, तुम स्टार बन जाओगी, यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हे. अगर कोई निर्देशक नहीं, तो कोई एक्टर या प्रोड्यूसर तुम्हारा शोषण करेगा. तुम उसके बिना यहां नहीं बढ़ सकतीं.' मैं उस समय 14 साल की थी और कई उम्मीदों और सपनों के साथ यहां आई थी.'
वहीं जब शमा से टीवी के प्रसिद्ध एक्टर आलोकनाथ पर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वो खबर मेरे लिए चौंकाने वाली थी. मैंने उनके साथ काम नहीं किया है. लेकिन जरूरी नहीं जो पर्दे पर संस्कारी दिखे वह रियल लाइफ में भी वैसा ही हो.
बता दें कि शमा सिंकदर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह कई प्रसिद्ध म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वह 'बालवीर', 'सेवन' जैसे टीवी शोज में दिख चुकी हैं. वह 'प्रेम अगन', 'अंश' और 'धूम धड़ाका' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं