ब्लैक मनी पर अजय देवगन की 'Raid' देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, उनसे लूटने वाले बेईमान अमीर हैं'
- In एंटरटेनमेंट 6 Feb 2018 12:51 PM IST
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'रेड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म अजय देवगन लखनऊ के एक इनकम टैक्स ऑफिसर अमेय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में अजय का बेहद दमदार लुक दिख रहा है. बेहतरीन डायलॉग्स से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में अजय बोलते हैं- 'इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, उनसे लूटने वाले तुम जैसे बेईमान अमीर हैं.
फिल्म की कहानी 1981 लखनऊ की है.फिल्म 'रेड' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज भी दिखेंगी. जो कि फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. वैसे अभी हाल ही में फिल्म 'बादशाहो' में अजय और इलियाना साथ नजर आए थे. ये एक साथ उनकी दूसरी फिल्म है.
फिल्म में सौरभ शुक्ला ताऊ जी की भूमिका में दिखेंगे जो कि लखनऊ का सबसे ताकतवर और अमीर शख्स है. जिसके घर रेड मारने अजय देवगन पहुंचते हैं और फिर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होगी.
देखें विडियो:-