जब पवन सिंह और खेसारीलाल के बीच फंसी काजल राघवानी, VIDEO में देखिए क्या हुआ एक्ट्रेस का हाल

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी बहुत ही जल्द एक भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू' में नजर आने वाले हैं. हालांकि दोनों इससे पहले भी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और पवन सिंह एक साथ एक गाने में नजर आने वाले हैं. बता दें, दोनों ने पहली बार सावन के मौके पर भोले बाबा के भक्तों के लिए एक गाना गाया है, जिसमें भोजपुरी की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे ने भी इन दोनों का साथ दिया है. जल्द ही 'भोले बाबा के आशिर्वाद' को 'निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है.

इन दिनों पवन सिंह, खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो इंटनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये तीनों एक साथ किसी कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं. इसी महीने 2 जुलाई को यूट्यूब पर Khesari Music World द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में पहले पवन सिंह और खेसारीलाल स्टेज पर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. फिर पवन सिंह काजल को भी स्टेज पर बुला लेते हैं और फिर वह खेसारीलाल के साथ मिलकर काजल के लिए गाना गाते हैं. वहीं, पवन और खेलारीलाल की मस्ती के बीच काजल बहुत ही शांत-शांत नजर आईं और चुपचाप बस स्माइल देती रहीं.

बता दें, गौरतलब है कि इन दिनों खेसारीलाल यादव की कई भोजपुरी फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है. खेसारीलाल की इन फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा दबंग सरकार की हैं, क्योंकि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त बॉडी बनाई है. बता दें, 'दबंग सरकार' को भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.

Tags:
Next Story
Share it