bigg boss 12- लौटते ही अनूप जलोटा ने सौरभ-जसलीन के रिश्ते पर उठाए सवाल...

बिग बॉस के घर में मंगलवार को जबरदस्त ड्रामा मचने जा रहा है. दरअसलअनूप जलोटा और श्रीसांत पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस के सीक्रेट रूम में थे और वहां से घर की हर हरकत पर नजर रख रहे थे. लेकिन सोमवार के एपिसोड में यह दोनों ही मुख्य घर में वापिस आ गए हैं. लेकिन घर में आते ही इन दोनों ने कुछ ऐसे राज खोले हैं कि हर कोई हैरान-परेशान नजर आ रहा है.
अनूप जलोटा के घर से जाने के बाद घर में रह रहीं उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की दोस्ती सौरभ और शिवाशीष के साथ काफी बढ़ी. ऐसे में घर में लौटते ही अनूप जसलीन और सौरभ के रिश्ते पर सवाल उठाते नजर आए. बिग बॉस के नए प्रोमो में अनूप कहते नजर आ रहे हैं, 'सौरभ लड़की को मसाज कर रहा है, अरे मैंने तुम्हें कभी मसाज नहीं दी.
वहीं जब जसलीन यह कहने की कोशिश करती हैं कि वह सौरभ को भइया कहती हैं, इसपर अनूप कहते नजर आ रहे हैं, 'भइया-भइया में तो बहुत काम होते हैं आजकल..'. आप भी देखें अनूप जलोटा आखिर क्या कहते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते बिग बॉस ने अनूप और जसलीन की जोड़ी को तोड़ते हुए उन्हें घर से बेघर किया था. हालांकि अनूप घर से बाहर नहीं हुए थे, बल्कि वह एक सीक्रेट रूम में रहकर सबकुछ देख रहे थे. अनूप के साथ ही बीच हफ्ते में निकलकर श्रीसांत भी इसी सीक्रेट रूम में थे