Birthday Special: करीना कपूर ने सैफ के साथ मनाया जन्मदिन, जमकर की मस्ती

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. करीना कपूर को अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए यूथ दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. रात 12 बजे करीना कपूर के घर में पार्टी हुई जिसमें उनके पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू सहित परिवार के बाकी लोग शामिल हुए. इस दौरान घर के सभी सदस्यों ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी और खूब मस्ती की.
पार्टी के बाद इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं जो व्हाइट शर्ट में बेहद एलिगेंट लग रही हैं. कपूर परिवार में जन्मी करीना ने अभिनय की शुरूआत साल 2000 में अभिषेक बच्चन स्टारर रिफ्युजी के साथ की थी. इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड भी मिला.
साल 2001 में अपनी दूसरी फिल्म मुझे कुछ कहना है रिलीज होने के साथ करीना को अपनी पहली कमर्शियल सफलता मिली. इसके बाद इसी साल आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी करीना नज़र आईं. ये फिल्म उस साल विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई और साथ ही करीना के लिए ये तब तक की सबसे बड़ी सफलता थी.
2002 और 2003 में लगातार कई फिल्मों की असफलता और एक जैसी भूमिकाएं करने की वजह से करीना को समीक्षकों से काफी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. इसके बाद करीना ने एक जैसी भूमिकाओं या टाईपकास्ट (typecast) से बचने के लिए ज्यादा मेहनत वाली और कठिन भूमिकाएं लेना शुरू कर दिया. फिल्म चमेली (Chameli) में देह व्यापार करने वाली एक लड़की की भूमिका ने उनके करियर की दिशा बदल दी.
इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल परफोर्मेंस अवार्ड (Filmfare Special Performance Award) भी मिला. इसके बाद फिल्म समीक्षकों द्वारा देव और ओमकारा में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर में उन्हें दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार (Critics Awards for Best Actress) से भी नवाजा गया. 2004 और 2006 के बीच अभिनय के क्षेत्र में इतनी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने के बाद उन्हें बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री के रूप में जाना जाने लगा.