Public Khabar

बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना और निधि शाह के अफेयर के दावों पर पड़ी लगाम, एक्ट्रेस ने अफवाहों को किया खारिज

बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना और निधि शाह के अफेयर के दावों पर पड़ी लगाम, एक्ट्रेस ने अफवाहों को किया खारिज
X

टीवी इंडस्ट्री इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना को लेकर चर्चाओं से गर्म है। रियलिटी शो की जीत के बाद अचानक से गौरव का नाम उनकी पूर्व को-स्टार निधि शाह से जोड़ा जाने लगा है। गौरव खन्ना, जो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की लोकप्रिय भूमिका से घर-घर में पहचाने जाते हैं, वास्तविक जीवन में शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला हैं। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर अफेयर की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया, जिन्हें लेकर फैन्स के बीच तेजी से चर्चा शुरू हो गई।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गौर किया कि निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट्स लाइक किए, जिनमें गौरव खन्ना की ‘बिग बॉस 19’ जीत पर सवाल उठाए गए थे और उन्हें लेकर तंज कसे गए थे। इन पोस्ट्स के वायरल होने के बाद पुराने अफवाहों को फिर से हवा मिल गई। कुछ यूजर्स ने तो कमेंट सेक्शन में यह तक लिख दिया कि ‘अनुपमा’ की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगे।

हालांकि, बढ़ती अटकलों पर पूरी तरह विराम लगाते हुए निधि शाह ने सामने आकर ऐसी सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके और गौरव खन्ना के बीच किसी भी तरह का निजी संबंध नहीं रहा और फैलाई जा रही बातें पूरी तरह निराधार हैं। उनके अनुसार, इंस्टाग्राम पर लाइक की गई पोस्ट महज एक तकनीकी गलती थी, जिसका गलत मतलब निकाला जा रहा है।

इधर गौरव खन्ना के फैन्स भी सोशल मीडिया पर इन अफवाहों पर नाराजगी जता रहे हैं और उनके निजी जीवन को लेकर फैल रही गलत जानकारियों का विरोध कर रहे हैं। गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ उनकी तस्वीरें और इंटरव्यूज़ भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनसे यह साबित होता है कि उनका वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल है।

मनोरंजन जगत में इस तरह की अफवाहें आम बात हैं, लेकिन इस मामले में तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक्ट्रेस निधि शाह को स्वयं सामने आकर सफाई देनी पड़ी। फिलहाल, उनके बयान के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अब इस मुद्दे पर गलत अटकलें लगाना बंद होगा।

Tags:
Next Story
Share it